Surat Mahanagar Palika in Gujarat has done such a thing that people are being very bad on social media. In fact, due to the increasing outbreak of Corona, there was a shortage of ventilators in Gujarat these days, the state government ordered to increase the number of ventilators. The government had ordered 34 ventilators from Valsad to be delivered to Surat. Ventilators are life-saving for patients and are electronic machinery. However, the team of the Metropolitan Municipality acted embarrassingly on them.
गुजरात में सूरत महानगर पालिका ने ऐसा कारनामा कर डाला कि सोशल मीडिया पर लोग बहुत दुत्कार रहे हैं। दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से इन दिनों गुजरात में वेंटिलेटर की कमी पड़ रही थी, ऐसे में राज्य सरकार ने वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए। सरकार ने वलसाड से 34 वेंटिलेटर सूरत पहुंचाने का आदेश दिया था। वेंटिलेटर मरीजों के लिए जीवनरक्षक की तरह होते हैं और इलेक्ट्रोनिक मशीनरी होते हैं। मगर, महानगर पालिका की टीम ने इनको लेकर शर्मिंदगी भरा काम किया।
#Coronavirus #Ventilator #GarbageTruck